RAJASTHAN

बाड़ी में पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

बाड़ी में पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

धौलपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाड़ी द्वारा गांधी पार्क में गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के आगे सभी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर जम्मू-कश्मीर में मासूम पर्यटकों पर हुए इस बर्बर हमले में प्राण गवाने वाले सभी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर कैंडल मार्च किया। बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामेंद्र मीणा ने बताया कि दु:ख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों एवं सरकार के साथ खड़ा है। आतंकवादियों को उनके कायरानाकृत की कड़ी सजा मिलेगी। धौलपुर जिला कांग्रेस सेवादल की जिला प्रभारी रोशनी शिवहरे ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे भारत सहित समूचे विश्व को आतंकवाद की छाया से मुक्त कराया जा सके।

इस अवसर पर दीपक सक्सेना,अनिल अरेला, राजकुमार भारद्वाज, हरि पहाडिया, मनीष मंगल सहित कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी इस दुखी घड़ी में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top