West Bengal

कोलकाता में ग्लोरी बाइक राइड से 1971 युद्ध के वीर जवानों को श्रद्धांजलि

कोलकाता में ग्लोरी बाइक राइड

कोलकाता, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना की पूर्वी कमान रेड एफएम के सहयोग से 24 नवंबर 2024 को कोलकाता में ‘ग्लोरी बाइक राइड’ का आयोजन करने जा रही है। इस अनोखे कार्यक्रम का उद्देश्य 1971 के युद्ध में बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और पूरे शहर में देशभक्ति का संदेश फैलाना है।

इस बाइक रैली में कुल 71 बाइक सवार हिस्सा लेंगे, जो 1971 के ऐतिहासिक विजय वर्ष का प्रतीक है। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों और नागरिक समुदाय के बाइक सवार शामिल होंगे। यह आयोजन साहस और एकता की भावना का उत्सव मनाने का एक अनूठा प्रयास है।

रैली का नेतृत्व मुख्यालय पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी (यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम) करेंगे। यह रैली कोलकाता की सड़कों पर लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा 1971 के युद्ध के उन वीर जवानों के शौर्य और समर्पण की याद दिलाएगी, जिन्होंने देश की संप्रभुता और गरिमा को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

‘ग्लोरी बाइक राइड’ देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए रोमांच और स्मरण का अनूठा संयोजन है। यह कार्यक्रम जनता को देश के लिए समर्पण का संदेश देगा और लोगों को इस ऐतिहासिक विजय का महत्व समझाएगा।

कार्यक्रम का समापन फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर एक भावपूर्ण समारोह के साथ होगा, जिसमें 1971 के युद्ध के वीर जवानों की कुर्बानियों को नमन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल उनके साहस और समर्पण के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता को दर्शाएगा, बल्कि उन वीर सपूतों को सम्मानित करने का एक माध्यम बनेगा जिन्होंने देश के गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top