झज्जर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश की आजादी के महानायकों की याद में झज्जर में रविवार को एक दीया अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में 1857 की क्रांति के जनक राव तुलाराम, पंडित श्रीराम शर्मा व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुरानी तहसील स्मारक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया दुग्ध अभिषेक किया गया और दीया जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ आजादी के महानायकों को नमन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जांगड़ा ने कहा नेताजी का देश की आजादी में अद्वितीय योगदान रहा।सामाजिक कार्यकर्ता करणवीर सिंह ने कहा नेताजी ने जय हिंद का नारा दिया था वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करता रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा ने कहा नेताजी का महान व्यक्तित्व युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आरके जांगड़ा
ने झज्जर शहर में स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए कहा देश की आजादी के महानायकों, अमर वीर शहीदों की याद में स्वच्छता अभियान ‘एक दीया’ अभियान के तहत हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिले व देश भर में यह अभियान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान को आत्मसात करना हम सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
इन अमर शहीदों की याद में ऐतिहासिक राव तुलाराम चौक झज्जर स्थित प्रतिमा पर सांयकाल पुष्पांजलि अर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया गया। उन्होंने कहा
स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी अग्रणी और सबसे बड़े नेता थे। उन्होंने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा हमेशा अजर अमर रहेगा।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जो इस मिशन में आस्था रखता है वह सच्चा भारतवासी है। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वतंत्रता सेनानियों,अमर वीर शहीदों की याद में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, प्रशांत कुमार व राज कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज