Haryana

जींद : पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदी स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता।

जींद, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिलाभर में शुक्रवार को पुलवामा शहीदों को नमन किया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा पुलवामा हमले में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विहिप, बजरंग दल द्वारा जिला अध्यक्ष सुशील सिंगला की अध्यक्षता में बलिदान स्मारक पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित किए गए। सुशील सिंगला ने बताया कि हमारे देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का समय है, जिन्होंने पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज हम उन वीर जवानों को याद करते हैं जिन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और उनकी याद में हमारे दिल में सम्मान और कृतज्ञता की भावना हमेशा रहेगी।

यह केवल एक घटना नहीं थीबल्कि हमारे देश की संप्रभुता और वीर जवानों की शहादत पर किया गया एक कायरतापूर्ण हमला था। वहीं किसान-छात्र एकता संगठन द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के सदस्यों, छात्रों, किसानों और आम नागरिकों ने एकत्र होकर राष्ट्र के वीर सपूतों को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद संगठन के उपप्रधान अभिषेक जुलाना ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा हमला भारतीय इतिहास में एक काला दिन था। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस अवसर पर युवाओं और किसानों ने एकजुट होकर देश की रक्षा और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। संगठन युवा अध्यक्ष नवरत्न माथुर ने कहा कि हम अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते हैं। यह कार्यक्रम हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक छोटा सा प्रयास है। छात्र नेता जसकरण ने कहा कि हमें वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय हमारे देश के गौरव और रक्षक फौजीयो को सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को नमन किया गया और भारत माता की जय तथा शहीद जवान अमर रहें के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर पल्लवी, काजल, आशीष, अमन, दीपक, प्रीति, नेहा, आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top