गुवाहाटी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता ने रविवार को प्रसिद्ध असमिया साहित्यकार और शिक्षाविद नवकांत बरुवा को उनकी पुण्यजयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बरुवा जी का साहित्य में योगदान अतुलनीय है।
पद्मभूषण और साहित्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित नवकांत बरुवा ने अपनी कविताओं और उपन्यासों के माध्यम से असमिया साहित्य को नई ऊंचाइयां दीं। वह असम साहित्य सभा के अध्यक्ष पद सहित साहित्य अकादमी, भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ, आनंदराम बरुवा भाषा-कला-संस्कृति संस्था जैसे संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
बरुवा के साहित्यिक योगदान ने असमिया साहित्य को समृद्ध किया है। उनकी रचनाएं और उनके कार्य उन्हें सदा अमर बनाए रखेंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश