Bihar

94वीं पुण्यतिथि पर मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में गुरुवार को रेलवे ईंजीनियरींग मैदान बिहपुर में 94वीं पुण्यतिथि पर मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।

इस मौके पर ज्ञानदेव ने कहा कि 23 जुलाई 1906 में जन्मे आजाद ने वर्ष 1931 में आज ही के दिन मुठभेड़ के दौरान अंग्रेजों के गोली से मरने की बजाय खुद को गोली मारने का विकल्प चुना, जिस जगह पर उन्होंने अपनी जान को मां भारती के लिए कुर्बान कर दिया, वो जगह इलाहबाद में अल्फ्रेड पार्क ऐतिहासिक स्मारक बन गया। जो अब इस पार्क को चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top