Haryana

सोनीपत: पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, सैनिकों के बलिदान को किया नमन

14 Snp-3  सोनीपत: पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) के शहीदों         को अपने पुरखास रोड कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजीव जैन।

सोनीपत, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री

के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सैनिकों

एवं शहीदों के बलिदान के कारण ही नागरिक सुरक्षित हैं और देश की एकता एवं अखंडता कायम

है। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मनों को सीमा में

घुसने से रोकते हैं।

शुक्रवार

को पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) के शहीदों को अपने पुरखास रोड कार्यालय में श्रद्धांजलि

अर्पित करते हुए राजीव जैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में 44 जवानों

की शहादत से पूरा देश स्तब्ध रह गया था। उन्होंने बताया कि जन आक्रोश को देखते हुए

भारतीय सेना ने 12 दिन बाद पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद

के सैंकडों आतंकियों को मारकर पुलवामा के शहीदों का बदला लिया था।

भाजपा

नेता ने कहा कि इस हमले को छह वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन देश अपने वीर शहीदों के बलिदान

को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने इसे मात्र एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए

एक बड़ी चुनौती बताया, जिसका भारत ने मजबूती से जवाब दिया। जैन ने नागरिकों से देश

की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने

वालों में चरण सिंह जोगी, मनोज धनिया, पवन गुप्ता, राजेंद्र, पवन प्रजापति, नरेंद्र

जोगी, अशोक, उमेद, प्रवेश, राजीव शर्मा, जोगिंदर, सुरेंद्र खत्री, रघबीर डाबला और अरविंद

दहिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top