Bihar

पेंशनर समाज की बैठक में महाकुंभ में मरे श्रद्धालुओं और उपसचिव के भाई की मौत पर दी श्रद्धांजलि

अररिया फोटो:बैठक में नए सदस्यों को सदस्यता देते

अररिया, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार राज्य पेंशनर समाज की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा की गुरुवार को हुई बैठक में महाकुंभ में मरे श्रद्धालुओं और सदस्य हरिलाल पासवान के निधन पर श्रद्धांजलि दी।

पेंशनर समाज के सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।पेंशनर भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा और संचालन उप सभापति सच्चिदानंद मेहता ने की।सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की। वहीं विनोद कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत जागरूक करने का काम किया।

मौके पर मध्य विद्यालय भट्टबाड़ी से सेवानिवृत शिक्षिका मीना कुमारी,जोगबनी के सुधीर कुमार और भूषण भारती ने समाज की सदस्यता ग्रहण की।पेंशनर समाज के संयुक्त सचिव विद्यानंद पासवान के भाई हरिलाल पासवान समेत महाकुंभ में मरे श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

मौके पर सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, उप सभापति सच्चिदानन्द मेहता, सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, सूर्यकांत ठाकुर, देवकला दास,सूर्यनारायण पटेल, प्रमोद कुमार झा,रामनारायण झा, जगन्नाथ मंडल, विनोद कुमार तिवारी, जीवत नारायण कुंवर, उद्यानंद झा, रामप्रकाश यादव, निर्मला कुमारी, बटेशनाथ झा, रूद्रानंद झा, प्रमिला देवी, सत्यदेव प्रसाद यादव, तेजबहादुर सिंह आदि लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top