
नैनीताल, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड आंदोलन के दौर में सर्वप्रथम डॉ. अतुल शर्मा के जनगीत ‘लड़ के लेंगे उत्तराखंड’ को आवाज देने वाले नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी व कवि जगमोहन जोशी ‘मंटू’ के आकस्मिक निधन से नगर का सांस्कृतिक परिवेश गहरे दुःख की स्थिति में है। उनके निधन पर नगर के रंगकर्मियों, साहित्यप्रेमियों व बुद्धिजीवियों ने उन्हें सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए युगमंच और नगर के रंगकर्मियों ने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया।
शोक सभा में उपस्थितजनों ने उन्हें हरदिलअजीज, मिलनसार और संत स्वभाव का धनी कलाकार बताया, जिनका जीवन रंगमंच और संस्कृति को समर्पित रहा। सभा में वक्ताओं ने कहा कि मंटू के विचारों के अनुसार नैनीताल को एक सच्ची सांस्कृतिक नगरी के रूप में विकसित करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर जनगीतकार डॉ. अतुल शर्मा द्वारा मंटू को समर्पित कविता का पाठ रंगकर्मी शिक्षक मनोज कुमार ने किया। सभा में रंगकर्मी जावेद हुसैन के हाल में दिवंगत पिता मोहम्मद हुसैन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. विजय कृष्ण, दिनेश डंडरियाल, प्रो. धनेश पांडे, राजीव लोचन शाह, प्रभात गंगोला, कैलाश जोशी, शेखर पाठक, अनूप साह, जहूर आलम, जितेंद्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, रवि जोशी, मदन मेहरा, मोहित सनवाल, कौशल शाह, वीरेंद्र शाह, मनोज कुमार, नवीन बेगाना, पवन कुमार, नीरज डालाकोटी, संजय कुमार, अनिल कुमार, विनय साह, सुनील कुमार, नवीन खोलिया, मुन्नी तिवारी, रेखा, सुषमा, अदिति खुराना, दीपा बिष्ट, हर्षिता बिष्ट, योगिता तिवारी, दिनेश सिंह, बिनवाल, राजेश कुमार, दीपक सहदेव, डॉ. हिमांशु पांडे, सिद्धांत, उत्पल, आद्या जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नगर के बाहर से डॉ. अतुल शर्मा, राजा बहुगुणा, प्रदीप पांडे, गिरजा पाठक, मनोज, भास्कर बिष्ट व संजय जोशी ने भी शोक संदेश भेजकर मंटू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
