RAJASTHAN

अजमेर दरगाह में कश्मीर हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

अजमेर दरगाह में कश्मीर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी

अजमेर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को अजमेर शरीफ दरगाह में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी दुआ की गई।

दरगाह के खादिम गद्दीनशीन सैयद अफ़शान चिश्ती ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह से हमेशा संपूर्ण मानवता और शांति का पैग़ाम जाता है। आज का दिन बेहद दुखद है। पहलगाम में हुए हमले में जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करते हैं, और जो लोग शहीद हुए हैं, उनके परिजनों को खुदा सब्र और हिम्मत दे- यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि हम इस मौके पर आतंकवाद के खात्मे की दुआ करते हैं।

चिश्ती ने कहा, “पूरा देश इस दुख की घड़ी में कश्मीर हमले में हताहत हुए लोगों के साथ खड़ा है। जिस प्रकार इस्लामिक आतंकवादियों ने सैलानियों की धर्म पूछ-पूछ कर हत्या की, वह कायरता और अमानवीयता का चरम है। यह आतंकवादी पूरी इंसानियत के दुश्मन हैं। भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं-यही बात इन कट्टरपंथियों को चुभती है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कश्मीर के लोगों से अपील करता हूँ कि ये आतंकी आपके भी दुश्मन हैं। इन्होंने न केवल मासूमों की हत्या की है, बल्कि कश्मीर की ज़मीन को कलंकित किया है। कश्मीर, जो कभी सूफीवाद का प्रतीक हुआ करता था, वहाँ इन आतंकियों ने जानबूझकर सूफी परंपरा को मिटाने की कोशिश की है और राज्य के विकास में रोड़ा अटकाया है।” अंत में चिश्ती ने भारत सरकार से मांग की कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, कठोरतम कार्रवाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top