मीरजापुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन सोमवार को पुलिस लाइन में किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचंल परिक्षेत्र आरपी सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस एवं पीएसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्द ने सलामी देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचंल परिक्षेत्र ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ वहन करते हुए शहीद हो गए। इस दौरान सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस एवं पीएसी के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा