Bihar

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

पुण्य तिथि  महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देते शिक्षक व छात्र

पूर्वी चंपारण,19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।वीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मोतिहारी स्थित श्रीनारायण सिंह महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया।

इस दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वीर शिरोमनी महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व प्रत्याशी ढाका विधानसभा अभिजीत सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज के हित में उनके द्वारा किये गये संघर्ष, तपस्या और कार्यों का व्यख्यान करते हुए कहा कि हम सभी को महाराणा प्रताप के विचारों को अपने जीवन मे उतारते हुए समाज के लिए कार्य को करना है। कार्यक्रम में विजय सिंह, रामकृष्ण सिंह, आकाश सिंह राठौर, प्रिंस सिंह, रजनीश सिंह, अमन सिंह, मनीष कुमार,शुभम झा,राजकुमार, अशरफ अली,रामचंद्र सिंह आदि थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top