Punjab

पंजाब विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू

चंडीगढ़, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब विधानसभा का विशेष दाे दिवसीय सत्र सोमवार काे शुरू हुआ। सत्र का प्रारंभ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दाैरान विपक्षी दल कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव पारित करने की मांग की।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लुधियाना के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी, पूर्व विधायक धर्मपाल सभरवाल, अजैब सिंह मुखमैलपुर, एचएस हंसपाल, जोगिंदरपाल जैन, सुखविंदर सिंह बुट्टर, जरनैल सिंह चित्रकार समेत कई दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।

नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सदन की यह परंपरा रही है कि स्पीकर के बाद सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हैं लेकिन आज सदन में ऐसा नहीं हुआ है। भविष्य में इसका ख्याल रखा जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पंजाब से जोड़ते हुए कहा कि सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से मांग की जाए कि मनमोहन सिंह को भारत रत्न से अलंकृत किया जाए। स्पीकर संधवां ने कहा कि इस विषय को श्रद्धांजलि का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता, इसे बाद में प्रस्ताव के रूप में रखा जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top