Bihar

स्मृति दिवस पर दी गयी भाकपा–माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाकपा-माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 26वीं स्मृति दिवस बुधवार को देशभर में मनायी गयी। इस अवसर पर शहर सहित पूरे भागलपुर में ब्रांच स्तर पर संकल्प दिवस आयोजित किया गया। स्थानीय सुरखीकल यूनियन कार्यालय में पार्टी नेताओं–कार्यकर्ताओं ने विनोद मिश्र को लाल सलाम, साम्प्रदयायिक-फासीवादी ताकतों को शिकस्त दो – शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए संघर्ष तेज करो आदि गूंजते नारों के बीच सामूहिक तौर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखते हुए, पार्टी की केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया।

भाकपा-माले के नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विनोद मिश्र का सपना था कि सत्ता सही अर्थों में जनता के हाथ में हो और प्रत्‍येक नागरिक पूरी तरह आजाद हो। एक ऐसा भारत जिसमें एकता का आधार विविधता के सम्‍मान में हो जहां मतभिन्‍नतायें नफरत भड़काने और जनता को बांटने के लिए इस्‍तेमाल न हों, जहां लोकतंत्र की ताकत असहमति का सम्‍मान और आपसी संवाद में हो। उन्होंने ऐसे भारत का सपना देखा था, जिसमें धर्म और राजनीति का घालमेल बिल्‍कुल न हो और राजनीति गैरबराबरी, उत्‍पीड़न और शोषण पर आधारित समाज व्‍यवस्‍था के विरुद्ध सामाजिक परिवर्तन का औजार बने।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top