Bihar

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी गयी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते खिलाड़ी

भागलपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को जिले के बिहपुर के रेलवे मैदान में नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर खिलाड़ी और खेल संघ के पदाधिकारियों ने देशभक्त वीर शहीद सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने इन महान सपूतों को देश का असली हीरो बताया।

खिलाड़ियों ने इनके राष्ट्र प्रेम को हर एक हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा बताया। आज हम इन्ही सच्चे देश भक्त असली हिंदुस्तानी हीरो के कारण स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे है। खिलाड़ियों ने सरकार से सभी सरकारी कार्यालयों में इन सपूतों के तस्वीर आवश्यक रूप से लगे रहने देने की मांग किया।

इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, प्रज्ञा भारती, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, शीतल कुमारी, कोमल कुमारी, मौसम कुमारी, राजा कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, गुलशन कुमार, घनश्याम कुमार, मुकुल कुमार आदि खिलाड़ी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top