Bihar

आचार्य किशोर कृणाल के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

किशोर कृणाल के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोग

पूर्वी चंपारण,02 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान आश्रम के आचार्य डा.शंभूनाथ सीकरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को आश्रम परिसर में आचार्य कुणाल किशोर जी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।

इस मौके पर सीकरीया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आचार्य कृणाल किशोर जी सनातन संस्कृति के पुरोधा थे। उन्होनें पटना स्थित छोटे से हनुमान मंदिर को विशाल स्वकूप प्रदान किया।जिसकी आय आज 65 करोड़ रूपये सलाना है,और उस आय से आज के समय में 09 अस्पताल संचालित हो रहे है,और उनके द्वारा चम्पारण के कैथवलिया में विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर की स्थापना की जा रही हैं। उनके नहीं रहने से जो अपूरणीय क्षति हुई हैं। उसकी भरपाई नहीं हो सकती हैं। हम सबको उनके आदर्शो पर चलकर विराट रामायण मंदिर को उनकी कल्पना के अनुसार ही बनाना है, ताकी चम्पारण को एक नई दिशा मिल सकें। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण पाण्डेय, प्रो. रामनिरंजन पाण्डेय, उपमेयर लालबाबू प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकिशोर मिश्र, भाजपा युवा नेता यमुना सीकरीया, निगम पार्षद धीरज जायसवाल, सामाजिक नेत्री बिन्टी शर्मा, एमएस काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अरूण कुमार, सुधीर शुक्ला के साथ सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रो. अरूण कुमार ने किया।श्रद्धांजलि सभा के पूर्व सभी उपस्थित लोगो ने किशोर कुणाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया,और उनके कार्यकुशलता,समर्पण व धैर्यशीलता पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन से देश और बिहार के लिए बड़ा समाजिक क्षति बताया। संबोधित किया।सभा के समापन उनके स्मरण में 02 मिनट का मौन रखकर किया गया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top