भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 1 अगस्त को
शिवपुरी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा 1 अगस्त गुरुवार को दोपहर 1 बजे भाजपा कार्यालय पर आयोजित जाएगी। भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि श्रद्धांजलि. सभा में सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने सभी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता / राजू विश्वकर्मा