Bihar

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल भाजपा कार्यकर्ता

भागलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में और विजय मित्र मंडल के अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी के संयोजन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को भागलपुर के लाजपत पार्क मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व, उनके आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही नेताजी के भागलपुर से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया।

उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी के विचारों और उनकी देशभक्ति से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर अर्जित शाश्वत चौबे के साथ देव कुमार पांडे, अभय घोष सोनू, सुधीर चौधरी, निरंजन सिंह, खोखा चौबे, अभिषेक मिश्रा, चंदन ठाकुर, नंदिकेस शांडिल्य, गौतम चौबे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top