Uttar Pradesh

मीरजापुर में बनेगा जनजातीय संग्रहालय, सांस्कृतिक विरासत को मिलेगा नया जीवन

मीरजापुर में बनेगा जनजातीय संग्रहालय

मीरजापुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जनजातीय समुदाय को ससम्मान मुख्यधारा में जोड़ने और उनकी कला-संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से मड़िहान तहसील के अतरैला पांडेय में जनजातीय संग्रहालय बनाया जाएगा।

अनुसूचित जाति व जनजाति, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तहत बनने वाले इस संग्रहालय के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।

इस संग्रहालय में जनजातीय जीवन शैली, पारंपरिक वाद्ययंत्र, खेल उपकरण, खान-पान और कला को प्रदर्शित किया जाएगा। संग्रहालय में एक फूड कोर्ट और आउटलेट भी होगा, जिससे स्थानीय उत्पादों की बिक्री के साथ जनजातीय समुदाय को आर्थिक स्वावलंबन मिलेगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस यह संग्रहालय न केवल जिले बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को जनजातीय संस्कृति से रूबरू कराएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामविलास ने बताया कि संग्रहालय निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top