नाहन, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा में 13 दिसंवर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता हेतु नाहन में टीम चयन हेतु ट्रायल आयोजित किये गए। इस महिला पुरुष दोनों वर्गों में टीमों का चयन किया गया है। जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि इन दोनों टीमों के लिए नाहन में पहले प्रशिक्षण शिविर 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। उसके बाद ये टीमें राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर