Jammu & Kashmir

50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए ट्रायल्स की घोषणा

जम्मू, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जेएंडके एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए लड़के और लड़कियों के वर्ग में चयन ट्रायल 12 से 14 दिसंबर तक एमए स्टेडियम के कबड्डी फील्ड में दोपहर 3:30 बजे आयोजित किए जाएंगे। यहां पात्रता की जानकारी देते हुए बताया गया कि पात्रता: 12/01/2025 तक लड़कों का वजन 70 किग्रा और आयु 20 वर्ष से कम; लड़कियों का वजन 65 किग्रा और आयु 20 वर्ष से कम होनी चाहिए।

गुप्ता ने राज्य के सभी संबद्ध जिलों और क्लबों से अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए भेजने को कहा है। चयनित खिलाडी 8 से 11 जनवरी 2025 तक हरिद्वार में होने वाली 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

गुप्ता ने आगे कहा कि सभी पात्र खिलाड़ियों को दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया पंजीकरण कार्ड, जम्मू-कश्मीर का निवास प्रमाण पत्र, अधिकृत डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लाना होगा। जो खिलाड़ी एकेएफआई के साथ पंजीकृत नहीं हैं वे उक्त ट्रायल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top