धर्मशाला, 05 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पुरुष अंडर-16 टीम चयन हेतू 9 मई को ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि ट्रायल का आयोजन लुहणू मैदान बिलासपुर में 9 मई को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के मध्य जन्में 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। एचपीसीए में पंजीकृत खिलाड़ियों को ही ट्रायल में भाग लेने के लिए अनुमति दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
