Uttar Pradesh

कृषि कार्य के हित में नैनो उर्वरक का ट्रायल

नैनो उर्वरक के ट्रायल के दाैरान डा. के.एन.तिवारी

लखनऊ, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ में बक्शी का तालाब (बीकेटी) स्थित चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में कृषि कार्य के हित में नैनो उर्वरक का ट्रायल हुआ। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (ईफको) की योजना में नैनो के ट्रायल के दौरान सलाहकार डा. के.एन.तिवारी, डा. दीपक एवं कृषि क्षेत्र की छात्रा शांभवी ने मौके पर निरीक्षण किया। डा. के.एन.तिवारी को टी फोर (100-50-100 प्रतिशत एनपीके सहित नैनो डीएपी) बेहतरीन प्रतीत हुआ।

इससे पहले ईफको के अधिकारी डा.सुरेश सिंह एवं सलाहकार डा. के.एन.तिवारी ने बाराबंकी जिला में बी पैक्स असैनी पर नैनो उर्वरकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया। किसानों के बीच कार्यक्रम में नैनो उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी गई। इसी तरह लखीमपुर जिला में सचल प्रचार वाहन से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नैनो उर्वरकों, सागरिका, जैव उर्वरक की जानकारी दी गयी। वर्तमान में चल रही गन्ना की बोवाई में नैनो डीएपी से बीज शोधन हेतु जागरूक किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top