धर्मशाला, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए) द्वारा 18 जनवरी को क्रिकेट स्टेडियम में पुरूष अंडर-14 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। एच.पी.सी.ए के सचिव अवनीश परमार ने बुधवार को जारी ट्रायल से संबंधित जानकारी सांझा करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 के लिए एचपीसीए पुरुष अंडर-14 कैंप टीम के चयन के लिए 18 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में ट्रायल आयोजित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी 1.9.2010 को या उसके बाद पैदा होना चाहिए। वहीं खिलाड़ी हिमाचल से संबंधित होना चाहिए। साथ ही यदि खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र से बाहर पैदा हुआ है, तो उसे 01 सितंबर 2024 से पहले हिमाचल प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ा लिखा होना चाहिए। इसके अलावा खिलाड़ी के पास जन्म प्रमाण पत्र और ग्राम पंचायत, नगर निगम और जिला कार्यालय द्वारा जारी होना चाहिए। इसके साथ ही हिमाचली बोनोफाइड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्ताबेज होना अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि एच.पी.सी.ए. के साथ पंजीकृत खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति है। इसके साथ ही खिलाड़ी को अपने साथ क्रिकेट से संबंधित सभी क्रिकेट उपकरण लाना भी जरूरी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया