HimachalPradesh

पर्यटन नगरी कुल्लू में कलकता के ट्रेकर की मौत

कुल्लू, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू के ट्रेकिंग रूट पर कलकता निवासी की मौत हो गई है। मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना बीते मंगलवार की है जब कलकता से आए 12 लोगों ने हामटा ट्रेकिंग रूट पर जाने का प्रोग्राम बनाया। सभी पर्यटक दिन के करीब डेढ़ बजे ट्रेकिंग पर निकल गए लेकिन छीका नामक जगह पर पहुंचे तो एक पर्यटक ट्रेकर की तबियत खराब हो गई। जिसे मध्य रात्रि मनाली अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर द्वारा पर्यटक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा पुलिस को सूचित किया गया और सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया।

डीएसपी मनाली क्षमा दत शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान रोहन धर पुत्र कुनाल धर निवासी शान्तिनिकेतन अपार्टमेंट 21/बी श्री नाथ मुखर्जी लेन कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी दीपावली गांगुली सहित अन्य साथियों के बयान दर्ज किए हैं। मौत किन कारणों से हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top