Uttar Pradesh

पेड़ लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं : डॉ नागेन्द्र राय

-आईआईवीआर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में पेड़ लगाने का किया आह्वान

वाराणसी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) में मंगलवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद रूप से पौधारोपण किया गया। दिवंगत माताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके नाम पर एक पेड़ लगाने का आग्रह किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ नागेन्द्र राय के मार्गदर्शन में संस्थान के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने रोपे गए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण लिया। इस सामुदायिक अभियान के तहत संस्थान में लगभग एक सौ से अधिक पौधों लगाये गये। जिनमें इक्सोरा फूल, आम, करौंदा, कटहल, अमरुद, नीबू, अनार, लीची आदि के पौधे रहे। कार्यकारी निदेशक डॉ नागेन्द्र राय ने बताया कि, हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुःख सहकर भी अपने बच्चों का पालन पोषण ही नहीं करती वरन पूरे जीवन अपने आर्शीवचन से अभिसिंचित करती रहती है। मां का यह प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है। अब हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं, लेकिन और कुछ कर सकते हैं। इसी सोच में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान चल रहा है । प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने की जरूरत है। इस अभियान के लिए संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ नीरज सिंह, डॉ राकेश कुमार दुबे, डॉ जगेश तिवारी, इंदीवर प्रसाद को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल ऑफिसर नामित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top