Bihar

गुरु पूर्णिमा पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

वृक्षारोपण

सहरसा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम के आह्वान पर शशि सरोजिनी रंगमंच सेवा संस्थान ने रविवार को पौधरोपण का आयोजन किया।

स्थानीय जेपी पार्क व महर्षि मेंही योगाश्रम सह सद्गुरु रामानंद स्वामी तपोभूमि, सिमराहा में संस्थान के रंकर्मियों ने दर्जनों फल के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से योगाश्रम के संस्थापक स्वामी देवव्रत बाबा, पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. केएस ओझा, चिकित्सक डॉ. रंजन कुमार, डॉ. अमित कुमार मौजूद थे।

संस्थान के नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया ग्लोबलाइजेशन के दौर से गुजर रही है। इसके लिए पर्यावरण को संतुलित करना आवश्यक है। विशेषकर संस्कृतिकर्मियों को इसके लिए आगे आने की जरूरत है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण की खूबसूरती में भी निखार आता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष के बिना हमारा जीवन अधूरा है क्यों नहीं हम वृक्ष को ही गुरु मान ले। वृक्षारोपण में चंदन वर्मा, सुदर्शन कुमार, साकेत कुमार, राहुल गौरव, राज कुमार, रोहित कुमार, अग्रिमा राज, शिक्षा श्रीजा, चित्राक्षी चन्द्री, मौसम कुमारी, लक्ष्य वर्मा आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top