RAJASTHAN

पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा पौधारोपण

jodhpur

जोधपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहर में अनेक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

एक पेड़ मां के नाम सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत सेठ रघुनाथदास परिहार राजकीय क्षय चिकित्सालय में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बुधवार को वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनका पर्याप्त रूप से संरक्षण भी करे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, जि़ला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान, सहायक जि़ला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत सिंह ने भी एक-एक पौधा लगाया। इस दौरान बेलपत्र, आंवला, इमली आदि के कुल 21 पौधे लगाए। कार्यक्रम में डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. राजेंद्र चौधरी, अनूप सिंह, अमित सिंह, ऋषभ, अमित गहलोत, सुरेंद्र कल्ला, प्रकाश मेघवाल, संदीप प्रजापत, प्रभु सिंह चौहान, हर्षित चौहान उपस्थित रहे।

ऋतु महोत्सव के अन्तर्गत श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान द्वारा पूंजला नाडी में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया। संस्था के अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी अनिता परिहार, अशोक सोलकी, विकाश टाक ने पूंजला नाडी प्रांगण में कई प्रकार के फलदार वृक्षों को लगाकर पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान युधिष्ठरसिंह गहलोत, बलवीर गहलोत, अर्जुन सिंह गहलोत, भागीरथ परिहार, जितेन्द्र गहलोत, नरपत गहलोत, लुम्बाराम देवड़ा, झूमरलाल देवड़ा, राजू गहलोत, लिखमाराम सुथार, कानाराम आदि ने सहयोग किया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन में आरोग्य भारती द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को पेड़ के महत्व तथा उनके संवर्धन व संरक्षण के लिए पाथेय प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह देवल, प्रांत अध्यक्ष बृज किशोर माथुर, प्रांत कोषाध्यक्ष सुरेश साह, प्रांत पर्यावरण प्रमुख रतनलाल श्रीवास्तव, महानगर सचिव ओम प्रकाश माहेश्वरी, प्रांत महिला कार्य प्रमुख माधुरी श्रीवास्तव, लक्ष्मी, कामिनी शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

ग्रेट सत्यम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापू नगर माता का थान परिसर में लॉयंस क्लब जोधपुर वेस्ट के तत्वावधान में सचिव ब्रह्म सिंह गहलोत के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के 120 पौधे लगाए गए कार्यक्रम में अध्यक्ष मोहन रत्नेश, आरएस परिहार, आकाश, मेहता, आनंद प्रकाश गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।

भूतेश्वर वन खंड स्थित कुमटियों की गाळ में जंगल को रिस्टोर करने के उद्देश्य से मियावाकी पद्धति से सफल प्रथम चरण में जिस तरह से जैव विविधता समृद्ध हुई, उसे देखते हुए 28 जुलाई को इसी तर्ज पर द्वितीय चरण आरंभ किया जाएगा। इसको देखते हुए पौधे बांटे गए।

आशियना अमरबाग जोधपुर में महिला मंडली द्वारा एक वृक्ष मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डॉ मंजु बोहरा, डॉ. ममता ओहरी, शिल्पा जैन, प्रीति लोढ़ा और दीप्ति ने वृक्षारोपण किया। स्टेट ऑफिसर सुनील ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top