Chhattisgarh

कोरबा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संघ बालको द्वारा किया गया वृक्षारोपण

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संघ बालको द्वारा वृक्षारोपण

कोरबा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बालको शाखा की महिलाओं ने आज बुधवार काे बालकों के पास स्थित केशलपुर गांव के एक सरकारी स्कूल में जाकर उसकी बाउंड्री के चारों तरफ पीपल, नीम, जामुन, आंवला, अमरूद, लीची व तुलसी जैसे बहुत से औषधि और फलदार लगभग 50 पौधे लगाए। उनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ घेरा लगाया गया और उनकी देखभाल का बीड़ा उठाया इस अभियान में हमारे बाल को के प्रांतीय अंचल प्रमुख मंजू अग्रवाल बाल को शाखा की पूर्व अध्यक्ष ललिता अग्रवाल जी हमारी बाल को शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती प्रेमलता डालमिया जी तथा अंग दान प्रमुख निशा अग्रवाल वहां उपस्थित थे तथा स्कूल की अध्यापिका रीता यादव जी उनके सहयोगी तथा और स्कूल के स्टॉप भी वहां उपस्थित थे।

स्कूल के बच्चों ने बालको शाखा की सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया बालको शाखा के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को पौधे लगाने का महत्व बतलाया तथा उनकी देखभाल करना सिखाए गांव के एक सरकारी स्कूल में जाकर उसकी बाउंड्री के चारों तरफ पीपल नीम जामुन आंवला अमरूद लीची तुलसी जैसे बहुत से औषधि और फलदार लगभग 50 पौधे लगाए उनकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ घेरा लगाया गया और उनकी देखभाल का बीड़ा उठाया इस अभियान में हमारे बाल को के प्रांतीय अंचल प्रमुख मंजू अग्रवाल बालको शाखा की पूर्व अध्यक्ष ललिता अग्रवाल हमारी बालको शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रेमलता डालमिया तथा अंगदान प्रमुख निशा अग्रवाल वहां उपस्थित थे। स्कूल की अध्यापिका गीता यादव उनके सहयोगी तथा और स्कूल के स्टाॅफ भी वहां उपस्थित थे। स्कूल के बच्चों ने बालको शाखा की सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। बालको शाखा के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को पौधे लगाने का महत्व बतलाया तथा उनकी देखभाल करना सिखाए।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top