कोलकाता, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पर्यावरण चेतना एवं संवर्धन समिति द्वारा कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के समन्वय से सोमवार को वृहद् वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान हावड़ा जिले में स्थित फाउंडरी पार्क में दो सौ वृक्षारोपण किया गया। शकुंतला देवी बंकटलाल गग्गड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति नन्द किशोर लखोटिया ने धरती माता की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण की ओर समाज के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं पर्यावरण चेतना समिति के सदस्य प्रवीण गग्गड़ की इस आयोजन हेतु भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप लाहोटी के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश के आंचलिक सदस्यों को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाजू ने सतीश तापड़िया द्वारा वृक्षा रोपण हेतु फाउंड्री पार्क में जगह उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद दिया एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सभी सदस्यों से आग्रह किया।
कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री सम्पत मांधना, महासभा कार्यसमिति सदस्य श्याम सुन्दर राठी, प्रदेश पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल राठी, अन्य सदस्य श्याम सुन्दर बागड़ी, राजेश नागोरी, अशोक भट्टड़, रमेश चांडक, सूरज बागड़ी, अरुण मल्लावत, अनिल लखोटिया, भगवती प्रसाद मुंधड़ा एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर आपने अपने करकमलो से वृक्षारोपण किया। दिलीप लाहोटी ने समाज के उत्त्साह को देखते हुवे शीघ्र ही जोका क्षेत्र में पुनः दो सौ वृक्षारोपण करवाने के घोषणा की।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप