Uttrakhand

भारी बारिश से गिरा पेड़, राजभवन मार्ग पर यातायात और विद्युत आपूर्ति बाधित

राजभवन मार्ग पर गिरा पेड़।

नैनीताल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पहाड़ों क्षेत्राें में मानसून का मौसम अभी भी अनियमित रूप से सक्रिय है। जिला मुख्यालय में रात के समय भारी बारिश के कारण राजभवन मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पेड़ के विद्युत लाइन पर गिरने से संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई और सड़क किनारे की रेलिंग भी ध्वस्त हो गयी।

पेड़ की पहचान बांज की तिलौंज प्रजाति के रूप में की गई है। अग्निशमन और वन विभाग की टीमों ने सुबह मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग कर पेड़ को हटाया और वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू की। इस बीच, विद्युत विभाग की टीम भी क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत में जुटी हुई है।

इस कार्य में सलामत जान, किशोर फर्त्याल, अर्जुन नेगी, विवेक थापा, वन दरोगा विमला नगरकोटी व हरक बहादुर सहित अन्य लोगों ने सक्रिय योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

Most Popular

To Top