पलवल, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में आयुष्मान योजना के लाभार्थी को इलाज से वंचित न रखें, यदि किसी भी अस्पताल के खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान ने शनिवार को जिले के सभी आयुष्मान कार्ड पैनल के 14 अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की और ये चेतावनी दी।
सीएमओ डॉ. जाटान ने पैनल के सभी अस्पताल संचालकों को अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनको होने वाली परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अस्पताल के खिलाफ कोई शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ अस्पतालों के खिलाफ आयुष्मान भारत योजना द्वारा इलाज न करने की शिकायतें आ रही हैं। आयुष्मान लाभार्थियों को इलाज करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी अस्पतालों से आए पदाधिकारियों को हिदायत दी के वे किसी भी आयुष्मान लाभार्थी को इलाज से वंचित न रखें, यदि किसी भी अस्पताल ने इलाज से वंचित रखा और उनके पास शिकायत आई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला पलवल में 14 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए हैं। इसमें गुरु नानक अस्पताल, कॉसमॉस अस्पताल, गोयल नर्सिंग होम, राहुल अस्पताल, गोल्डन अस्पताल, सचिन अस्पताल, श्री साइन अस्पताल, श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल, गैलेक्सी अस्पताल, मनोज अस्पताल, पलवल अस्पताल, एटलस अस्पताल, तुला अस्पताल व प्रभा अस्पताल है। सीएमओ ने कहा कि लाभार्थी आयुष्मान योजना के अंतर्गत इन अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी लाभार्थी को इलाज में लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह आयुष्मान कार्ड पर लिखित 1455 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या जिला सिविल सर्जन कार्यालय में आकर शिकायत दे सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग