RAJASTHAN

महाकुंभ मेले में ट्रेन से सफर हुआ आसान, चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 

महाकुंभ मेले में ट्रेन से सफर हुआ आसान, चलेगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

जाेधपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए बाड़मेर से बरौनी स्टेशनों के बीच तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के महाकुंभ मेला में आवागमन की सुविधा हेतु बाड़मेर से जोधपुर-जयपुर-प्रयागराज के रास्ते बरौनी के लिए तीन ट्रिप महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04811/04812,बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी,7 और 14 फरवरी को तथा बरौनी से 26 जनवरी, 9 और 16 फरवरी को 3-3 ट्रिप के लिए संचालित की जाएगी जिससे यात्रियों को प्रयागराज आवागमन में सुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04811 उपरोक्त तिथियों में बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.20 बजे जोधपुर आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान तथा प्रयागराज स्टेशन पर दूसरे दिन शाम 7 बजे आगमन व 7.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन 04812 उपरोक्त तिथियों में बरौनी से रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.10 बजे प्रयागराज आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान और तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे जोधपुर आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।

ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में बालोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 04811/04812,बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 24 व बरौनी से 26 जनवरी को 1 थ्री टायर एसी, 5 स्लीपर,15 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित 23 डिब्बे होंगे।

जबकि ट्रेन 04811/04812,बाड़मेर-बरौनी मेला स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 7 और 14 फरवरी तथा बरौनी से 9 और 16 फरवरी को 2 सेकंड एसी,5 एसी थ्री टायर,11 स्लीपर,4 जनरल और 2 एसएलआर सहित 24 डिब्बे होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top