Uttrakhand

छत्तीसगढ़ के यात्री ने की होटल में आत्महत्या

आत्महत्या प्रतीक फोटो

हरिद्वार, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली अंतर्गत श्रवणनाथ नगर में छत्तीसगढ़ के यात्री ने होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार दोपहर बाद शिवमूर्ति चौक के निकट चित्रा रेजीडेंसी में ठहरे एक यात्री के सुबह से कमरे से बाहर नहीं निकलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कई दफा दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जिसके बाद वीडियो ग्राफी करते हुए कमरे को खुलवाया गया तो यात्री का शव बेड पर पड़ा हुआ था तथा यात्री के मुंह से झाग निकल रहा था।

प्रथम दृष्टया सामने आया है कि यात्री ने जहर खाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान शेर सिंह नेम पुत्र केसरी नेम, निवासी मकान नंबर 143 कपिल घर, पोस्ट ऑफिस परसोदा, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। उन्होने बताया कि यात्री शनिवार को यहां आकर ठहरा था। उसके परिजन से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है, उसके बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ सकेगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top