HEADLINES

मप्र के महू में बाइक को टक्कर मारकर टैंकर से भिड़ी श्रद्धालुओं की ट्रैवलर, चार की मौत व 17 घायल

बाइक को टक्कर मारकर टैंकर से भिड़ी श्रद्धालुओं की ट्रैवलर
बाइक को टक्कर मारकर टैंकर से भिड़ी श्रद्धालुओं की ट्रैवलर

– महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे थे तीर्थयात्री

इंदौर, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू के पास मानपुर में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में महाकाल दर्शन कर वापस लौट रहे महाराष्ट्र के दो श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 17 तीर्थयात्री घायल हुए हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कर्नाटक गांव के रहने वाले तीर्थयात्री गुरुवार देर शाम महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। वहां से दर्शन करने के बाद सभी यात्री अपने गांव लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मानपुर के पास तीर्थयात्रियाें से भरी ट्रैवलर पहले एक बाइक से टकरा गई फिर इसके बाद बस टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में बाइकसवार दाे लाेगाें केअलावा ट्रेवलर सवार दाे महिला श्रद्धालुओं की माैत हाे गई। इस दुर्घटना में ट्रवेलर सवार 17 तीर्थयात्री घायल हाे गए। सूचना पर पुलिस ने माैके पर पहुंच कर घायलाें काे अस्पताल भिजवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हादसे के बाद सड़क पर जाम भी गया, जिसे पुलिस ने हटवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मानपुर थाना के एसआई रवि कुमार ने बताया कि हादसे में बाइक सवार धरमपुरी निवासी हिमांशु और सेंधवा निवासी शुभम की मौत हाे गई। इनके अलावा ट्रैवलर सवार दो महिलाओं की माैत हुई है। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। उन्हाेंने बताया कि 17 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है। इनमें से एक बच्चे को गंभीर हालत में पीआईसीयू में भर्ती किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top