Haryana

गुरुग्राम: हरियाणा में मुख्य मार्गों पर बनाए जाएंगे ट्रॉमा सेंटर: आरती राव 

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के एक होटल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में बोलतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।

-गुुरुग्राम में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरुकता कार्यक्रम में कही यह बात

गुरुग्राम, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि मुख्य मार्गों पर हर निश्चित दूरी पर एक ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा। सडक़ दुर्घटना के दौरान घायल की जान बचाने के लिए पहला एक घंटा अति महत्वपूर्ण माना गया है। इस अवधि में घायल का उचित उपचार शुरू हो जाए तो उसकी जान को बचाया जा सकता है। सडक़ों की सुविधा के साथ गुरुग्राम सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है।

यह बात उन्होंने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत होटल रामाडा में जागरुकता कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती राव के अलावा लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने भी नागरिकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।

मंत्री आरती राव ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध रहती है। इसलिए कोई भी दुर्घटना हो जाए तो सर्वप्रथम घायल को सरकारी अस्पताल में पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पहले घायल का इलाज शुरू किया जाए, पुलिस कार्यवाही बाद में होगी। जो व्यक्ति घायल को अस्पताल में लेकर आता है, उसको भी रेडक्रास सोसाइटी की ओर से मानदेय दिया जाता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणा की है कि सडक़ दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। अटेली से विधायक एवं मंत्री आरती राव ने बताया कि रेवाड़ी में एम्स का निर्माण कार्य जोरों पर है। अप्रैल माह तक उसमें ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश के सभी 22 जिलों में मेडिकल कालेज बनवाए जा रहे हैं।

3700 किलोमीटर की दूरी में लगाई सफेद पट्टी

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए धुंध के मौसम को देखते हुए प्रदेश में मुख्य मार्गों पर 3700 किलोमीटर की दूरी में तथा अन्य मार्गों पर 14 हजार किलोमीटर तक सफेद पट्टी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर बेसहारा पशुओं की संख्या को कम करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौसेवा आयोग का बजट बढ़ाकर अब 400 करोड़ रूपए का कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सडक़ निर्माण के कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित और सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में सुमन दहिया, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top