जबलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने आज नये वर्ष में उस समय महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जब विद्युत गृह से निकलने वाली फ्लाई ऐश का 100 वां रेल रेक यहां से रवाना किया गया। यह मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की फ्लाई ऐश के सदुपयोग, रि-साईकिल व निबटारा करने की प्रतिबद्धता का परिचायक है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर में चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक 102 फीसदी तक फ्लाई ऐश का सदुपयोग किया जा चुका है।
बिरसिंगपुर से निकलने वाली फ्लाई ऐश का सदुपयोग सीमेंट व ईंट बनाने और सड़क निर्माण में किया जा रहा है।
हरी झंडी दिखाकर फ्लाई ऐश रेक किया गया रवाना-बिरसिंगपुर ताप विद्युत गृह से जब फ्लाई ऐश का 100 वां रेल रेक रवाना किया गया तब पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह व डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम की वर्चुअल उपस्थिति रही।
वहीं विद्युत गृह में पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक परियोजना वीके कैलासिया व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया के मुख्य अभियंता एसके मालवीया की उपस्थिति में बिरसिंगपुर के मुख्य अभियंता आरके साहू ने हरी झंडी दिखाकर रेल रेक को रवाना किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संजय गांधी ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस. वैद्यनाधन, केएल बिसाने, सभी अधीक्षण अभियंता,अभियंता उपस्थित रहे
वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर का फ्लाई ऐश सदुपयोग 56 फीसदी था। फ्लाई ऐश का सदुपयोग, रि-साइकिल व निबटारे के लिए विभिन्न प्रयास किए गए। परिवहन लागत करने की दृष्टि से सीमेंट कंपनियों तक रेल से ऐश का परिवहन भी शामिल था। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर में पूरी रेल रेक को खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान न होने के बावजूद विद्युत गृह के सिविल सेक्शन व फ्लाई ऐश यूटिलाइजेशन एन्ड डिस्पोजल सेक्शन के अथक प्रयास से 19 अगस्त 2023 को रेल से फ्लाई ऐश परिवहन शुरु कर चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक