Haryana

परिवहन मंत्री विज ने की वाहन चेकिंग, 18 वाहनाें का चालान कर लगाया ढाई लाख जुर्माना

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ओवरलाेड वाहनाें की जांच करते हुए

चंडीगढ़, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी साेमवार काे नारायणगढ़ में थे और परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला-नारायणगढ़ मार्ग पर वाहनाें की जांच के लिए नाका लगाया। विज अपने विभाग के अधिकारियाें के साथ कई घंटे तक सड़काें पर रहे और वाहनाें की जांच की।

मंगलवार काे विज के कार्यालय के अनुसार परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार शाम अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर ओवर लोडिड वाहनों की औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने स्वयं हाईवे पर उतरकर ओवरलोडिड वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई और इन वाहनों को जब्त किया गया। छापे की जानकारी मिलते ही मौके पर आरटीए अम्बाला और पुलिस टीमें पहुंच गई थी। छापे के दौरान कई वाहन चालकों के दस्तावेज मंत्री अनिल विज ने स्वयं चेक किए जबकि उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान का वजन व आकार भी चेक किया था। 18 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिन पर 2.54 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

दो वाहन चालकों ने मौके पर ही चालान भर दिए गए थे, जिन्हें छोड़ दिया गया। जबकि शेष वाहनों को जब्त कर लिया गया था। इन वाहनों को जुर्माना राशि भरने पर ही छोड़ा जाएगा।

इस संबंध में मंत्री अनिल विज बताया कि जिन वाहनों की जांच की गई थी उन पर 2.54 लाख रुपये जुर्माना लागया गया है और यह राशि वाहन चालकों से वसूल की जाएगी। परिवहन मंत्री विज ने विभागीय अधिकारियों को भी वाहनाें चैक करने के निर्देश दिए थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top