Maharashtra

परिवहन मंत्री सरनाइक ने किया धर्मवीर आनंद दिघे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास 

Minister inaugurated dighe sports complex

मुंबई, 9फरवरी (Udaipur Kiran) । ठाणे और बल्कि कोंकण संभाग में राजनैतिक धुरी माने जाने वाले और शिवसेना के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय आनंद दिघे के नाम पर बोरिवडे मैदान, कासारवडवली में आरक्षण और सुविधा भूखंड विकसित करने के कार्यक्रम के तहत ठाणे नगर निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे धर्मवीर आनंद दिघे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास आज रविवार दोपहर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के हाथों हुआ।बताया जाता है कि घोड़बंदर रोड वार्ड नं. राज्य सरकार ने नगर निगम क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास योजना के तहत आरक्षण एवं सुविधायुक्त भूखण्डों के विकास के लिए 75 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बोरिवडे मैदान को विकसित करके धर्मवीर आनंद दिघे खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है।

दरअसल बोरिवडे मैदान में आरक्षित भूखंड का क्षेत्रफल 84,974 वर्ग मीटर है, जिसमें से 6,819 वर्ग मीटर क्षेत्र में जिमखाना बनाया जाएगा। इस जिमखाना में विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधाएं होंगी। इसमें बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट अभ्यास नेट, कुश्ती, कैफेटेरिया आदि सुविधाएं होंगी। इसलिए, मल्लखंब, कबड्डी, हुतुतु, लाल मिट्टी की कुश्ती, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्केटिंग ट्रैक जैसे आउटडोर खेल भी शामिल किए गए हैं। इस परियोजना में मैदान का पूर्ण समतलीकरण, एक सुरक्षात्मक दीवार और एक आकर्षक प्रवेश द्वार भी शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top