HimachalPradesh

ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग का विशेष अभियान, 12 घंटे में जुटाया 12.50 लाख रुपये का राजस्व

ओवरलोडिंग की शिकायत पर परिवहन विभाग ने विशेष अभियान को अंजाम दिया ,विभाग की टीम ने 19 वाहनों को कब्जे में लिया

नाहन, 06 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर लगातार मिल रही ओवरलोडिंग की शिकायतों के मद्देनज़र परिवहन विभाग ने सोमवार तड़के साढ़े 3 बजे से विशेष अभियान चलाया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सोना चंदेल के नेतृत्व में संचालित इस अभियान में सीमित संसाधनों के बावजूद विभाग की टीम ने महज 12 घंटों में 12.50 लाख रुपये का राजस्व जुटाया। इसमें से 4,13,500 रुपये की जुर्माना राशि मौके पर ही वसूल ली गई।

अभियान के दौरान विभाग ने 19 वाहनों को कब्जे में लिया। पहली बार व्यापक रूप से ई-रिक्शा की भी जांच की गई, जिसमें 14 ई-रिक्शा दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर जब्त कर लिए गए। इसके अलावा तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए जिनमें लकड़ी लदी हुई थी, साथ ही अन्य राज्यों के दो रिक्शा भी कार्रवाई की जद में आए।

परिवहन विभाग को लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ ट्रक 9 टन की निर्धारित क्षमता के विपरीत 40-40 टन तक चूना-पत्थर ढो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह छापामार शैली का निरीक्षण अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि सिरमौर जिले का परिवहन विभाग प्रदेशभर में वाहनों की जांच और निरीक्षण के मामले में अग्रणी माना जा रहा है। वर्ष 2024-25 में सिरमौर ने केवल चालान के माध्यम से ही 2.56 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पूरे हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top