HimachalPradesh

परिवहन विभाग उच्च शिक्षण संस्थानों में आरम्भ करेगा विशेष ट्रैफिक  जागरूकता

नाहन, 01 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में लगातार ट्रैफ़िक बढ़ता जा रहा है और साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। इसके इलावा कई मामलों में नाबालिग भी वाहन चलाते पाए गए हैं। युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने ताकि जब वो बालिग होक गाड़ी चलाएंगे तो नियमों की पालना करें इसी उदेशीय के साथ सिरमौर जिला में परिवहन विभाग विशेषयातायात जागरूकता शिविरों का आयोजन करने जा रहा है। इसमें उच्च शिक्षण संस्थान जैसी प्लस 2 स्कुल। आई टी आई व् कॉलेजों में जानकारियां दी जाएँगी ।

आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि रोस सेफ्टी समिति के साथ मिलकर उच्च शिक्षण संस्थानों ,आई टी आई व् कॉलेजों में विशेष शिविर लगाए जायेंगे ताकि बच्चे ट्रैफ़िक नियमों को जान सकें और गाड़ी चलाते समय ट्रॅफिक नियमों की पालना करें। उपायुक्त सिरमौर ने इस बारे निर्देश दिए हैं और जल्द ही ये शिविर शुरू किये जायेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top