
जालौन, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यालय उरई में परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं में विस्तार किया गया है। वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार ने साेमवार काे बताया कि शासन ने परिवहन विभाग की 75 सेवायें ऑनलाइन कर दी हैं, जिनमें 48 सेवायें कैशलेस हो चुकीं हैं।
इन ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से आवेदक घर बैठे ही विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और अन्य परिवहन सम्बंधी सेवाएं। इसके लिए आवेदक को परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
इसके अलावा नागरिकों को परिवहन विभाग की समस्त ऑनलाइन सेवाओं को केशलेस, पारदर्शी, त्वरित और अधिक सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के प्रयोजनार्थ जनपद में स्थापित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई एकीकरण करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है।
समस्त ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन पर आवेदनकर्ता से निर्धारित शुल्क 30 रुपये (सभी कर सहित) निर्धारित कर दी गयी है। अन्य सेवाओं के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गये हैं, जैसे कि प्रति पेज स्कैनिंगअपलोडिंग का शुल्क दाे रुपये, प्रति पेज प्रिंटिंग का शुल्क तीन रुपये और प्रति पेज फोटो कॉपी का शुल्क दाे रुपये है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
