— मुख्यमंत्री ने की यूपी रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा
लखनऊ, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज सात हजार बसें चलाए जाने की तैयारी में हैं। मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा कि पूरे महाकुंभ अवधि तक सभी जनपदों से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन किया जाए। बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार करें। प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसका विशेष ध्यान रखे।
उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस के चालक एवं परिचालक नहीं करेंगे। प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित करे कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / दीपक