Jammu & Kashmir

परिवहन आयुक्त ने आरटीओ कार्यालय कठुआ का किया दौरा

Transport Commissioner visited RTO office Kathua

कठुआ 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । परिवहन आयुक्त जम्मू कश्मीर विशेष पाल महाजन ने गुरूवार को आरटीओ कार्यालय कठुआ और लखनपुर आरटीओ चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उनके साथ आरटीओ कठुआ और एआरटीओ भी मौजूद रहे। सबसे पहले उन्होंने आरटीओ चेक पोस्ट लखनपुर का दौरा किया और वहां के कामकाज का निरीक्षण किया। उसके बाद आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हो रहे प्रशिक्षण का भी जायजा लिया और हितधारकों से बातचीत की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए परिवहन आयुक्त जम्मू कश्मीर विशेष पाल महाजन ने बताया जो भी गाड़ी जम्मू कश्मीर यूटी में प्रवेश करे वह यातायात नियमों का पालन करे। उसके पास फिटनेस ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आरटीओ जम्मू जिनके पास कठुआ का भी चार्ज है उन्होंने उल्लंघनकर्ताओं के लिए विशेष अभियान चलाकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों के चालान किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लाइसेंस के बिना गाड़ी ना चलाएं और जो भी बिना लाइसेंस के वाहन चलाता पकड़ा गया उसके वाहन को सीज किया जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस की प्रिंटिंग पर बात करते हुए आयुक्त ने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या की वजह से लाइसेंस प्रिंटिंग में दिक्कतें आ रही है जो बहुत जल्द ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो बाहरी राज्यों से मीनिंग संबंधित जो डंपर îूटी में प्रवेश करते हैं अगर उनके पास कागजात नहीं होंगे तो उन्हें भी सीज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top