Delhi

दिल्ली सरकार में तबादले शुरू, मधु रानी बनीं मुख्यमंत्री की सचिव

Madhurani tevtiya secretary to cm

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से पहली बार अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस संबंध में आज निर्देश जारी किए हैं।

दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य और दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अजीमुल हक अब केवल वक्फ बोर्ड बोर्ड सीईओ ही रहेंगे। वहीं,

2008 बैच की आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया को दिल्ली के मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और कमिश्नर एक्साइज रवि झा को भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। जबकि 2014 बैच के आईएएस अधिकारी सचिन राणा, जो अभी तक अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे, को दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top