RAJASTHAN

मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद हाेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण

विधानसभा

जयपुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में शिक्षकों के स्थानान्तरण के लिए नीति बनाये जाने की कार्रवाई विचाराधीन है। इस संबंध में सभी सम्बन्धित पक्षों, शिक्षाविद एवं शैक्षिक संगठनों के विचार व सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे।

शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले विधायक कैलाश चंद वर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के वर्ष 2018 के बाद स्थानान्तरण नहीं किए गए हैं। उन्होंने वर्ष 2018 के बाद किये गए स्थानान्तरणों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top