Uttar Pradesh

उप्र में कई आईएएस अधिकारियाें के तबादले 

ट्रांसफर लिस्ट की फोटो

लखनऊ, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें तीन ऐसे आईएएस हैं, जो अवमुक्त किए गये हैं। उनमें प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोक कुमार द्वितीय, प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग लीना जौहरी, महानिरीक्षक निंबधन डॉ. रूपेश कुमार को उनके मौजूदा प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।

वहीं, अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाया है। मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डॉ. मुथु कुमार स्वामी को सचिव, वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

इसके अलावा के. विजयेंद्र पांड्या को आयुक्त कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बालकृष्ण त्रिपाठी को आयुक्त विन्ध्याचल मंडल भेजा है। इसके साथ ही विवेक को आयुक्त आज़मगढ़ मंडल, अजीत कुमार आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाए गये हैं। नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव, नियोजन विभाग तथा महानिदेशक, अर्थ एवं सख्या उप्र की जिम्मेदारी मिली है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top