नई दिल्ली, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने तीन जिलों के डीसीपी और इसके अलावा चार एडिशनल डीसीपी का स्थानांतरण किया है। इनमें डीसीपी उत्तर पश्चिमी जिले के अभिषेक धानिया को पूर्वी जिले को जिम्मा दिया गया है। पूर्वी जिले की कमान संभाल रही डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को क्राइम ब्रांच में भेजा गया। क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह को उत्तर पश्चिमी जिले में भेजा गया है।
चार महीने पहले उत्तर पूर्वी जिले की जिम्मेदारी डीसीपी राकेश पॉवरिया को दी गई थी। इन्हें वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। इसके अलावा मध्य जिले के एडिशनल डीसीपी आशीष कुमार मिश्रा को उत्तर पूर्वी जिले का डीसीपी बनाया गया है। इसी क्रम में एडिशनल डीसीपी नेहा यादव को एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिले में भेजा गया है। रोहिणी जिले में उनकी पोस्टिंग रद्द कर दी गई है। उत्तर-पश्चिम जिले में एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है।
शाहदरा जिले के एडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार को रोहिणी जिले में भेजा गया है। इसी तरह उत्तर-पूर्व जिले में तैनात सुबोध कुमार गोस्वामी को अब 8वीं बटालियन में भेजा गया है।
दानिक्स कैडर के संदीप लांबा उत्तर-पूर्व जिले में एडिशनल डीसीपी का काम देखेंगे। इसके अलावा एसीपी दानिक्स मनीष जोरवाल को उत्तर पश्चिम जिले में भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी