Delhi

दिल्ली में फिर 6 दानिक्स अधिकारियों का स्थानांतरण

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को भी एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह दानिक्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार आइलैंड सिविल सर्विस) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया। दिल्ली के उपराज्यपाल ने अधिकारियों के ट्रांसफर/पोस्‍ट‍िंग के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 27 नवंबर को 23 दानिक्स अफसरों का तबादला किया गया था।

आदेश के मुताबिक 1996 बैच की दानिक्स अधिकारी रंजना देसवाल, जो पहले पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रही थी, अब नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) में तैनात की गई हैं। 2008 बैच की दानिक्स अधिकारी सौम्यकेतु मिश्रा को गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। 2009 बैच के दानिक्स अधिकारी अरुण कुमार झा को डीएसएसएसबी में परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।

इसी क्रम में 2014 बैच के दानिक्स अधिकारी हरमिंदर सिंह को एडीएम (उत्तर पश्चिमी) से एनडीएमसी में भेजा गया है। 2014 बैच के अधिकारी शिमराय असाइवा बेलरोस एडीएम(उत्तर पश्चिमी) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। 2015 बैच के दानिक्स अधिकारी किशोर कुमार दत्ता को भूमि और भवन विभाग में डिप्टी सचिव के साथ-साथ डिप्टी डायरेक्टर (यूटीसीएस) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दिल्ली सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट की तरफ से 4 दिसंबर को यह आदेश निकालकर अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। सर्विस डिपार्टमेंट के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है। इससे पहले भी बड़ी संख्या में दिल्ली में दानिक्स अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top