
उदयपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा चितौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपाल सागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक कुमार चौहान के अनुसार जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन (09721) 3 मई से 5 मई तक जयपुर से रवाना होकर कपासन स्टेशन पर 20 मिनिट रेगूलेट रहेगी। इसी तरह मुदार जंक्शन-उदयपुर सिटी ट्रेन (19605) मदार जंक्शन से 6 मई को प्रस्थान कर कपासन स्टेशन पर 31 मिनट रेगूलेट रहेगी।
6 को देरी से रवाना होगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन (09721) आगामी 6 मई को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी। इसी तरह उदयपुर सिटी-मदार जंक्शन ट्रेन (19606) आगामी 6 मई को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
